पलामू में GNM स्कूल की छत पर गिरी आकाशीय बिजली

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: मेदिनीनगर के MRMCH के जीएनएम स्कूल (GNM School) की छत पर शनिवार की दोपहर वज्रपात (Thunderclap) हुआ, जिससे स्कूल की छत की दीवार टूट गई और स्कूल के बाहर में लगा CCTV क्षतिग्रस्त हो गया।

गनीमत रही कि उस वक्त स्कूल की छत पर कोई नहीं था।

नुकसान के संबंध में अस्पताल अधीक्षक को जानकारी दे दी गई

शनिवार की दोपहर अचानक से मौसम बदला और काले बादल छा गए। बारिश संभावना बन गई। हालांकि, बारिश नहीं हुई लेकिन वज्रपात हुआ।

स्कूल की नर्स और हॉस्पिटल (Nurse and Hospital) के मेडिकल स्टाफ अवाक रह गए। नुकसान के संबंध में अस्पताल अधीक्षक को जानकारी दे दी गई है।

Share This Article