Palamu Grocery Shopkeeper Arrested: पलामू (Palamu) जिले की नावाबाजार पुलिस ने रजहरा कोठी इलाके में जयकुमार प्रजापति को किराना दुकान में शराब और बीयर बेचते गिरफ्तार किया है।
दुकान से 34 बोतल अंग्रेजी शराब (English Wine) और 22 बोतल बीयर बरामद की गयी है। इस सिलसिले में नावाबाजारा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि 13 मार्च की देर शाम गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई।
आरोपित दुकानदार बरामद शराब (Liquor) और बीयर के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।