Palamu Loksabha Election: पलामू लोकसभा चुनाव (Palamu Loksabha Election) के लिए मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
इसी कड़ी में डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कुख्यात रहे बूढ़ा पहाड़ इलाके के आठ मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी को वायु सेना के विशेष Helicopter से रवाना किया गया।
सभी मतदान दल गढ़वा जिले में लैंड करेंगे और 13 मई की सुबह 7 बजे से मतदान कराएंगे। सभी मतदानकर्मियों को मेदिनीनगर के GLA कॉलेज स्थित डिस्पैज सेंटर से बस द्वारा चियांकी हवाई अड्डा भेजा गया। वहां से सभी को Helicopter में बैठाकर ले जाया गया।
इसे लेकर मतदानकर्मी उत्साहित दिखे। कुछ कर्मी पहली बार हेलीकाप्टर पर सवार होकर मतदान कराने के लिए जा रहे थे।
बतातें कि बूढा पहाड़ को कुछ वर्ष पहले नक्सलियों से मुक्त कराया गया है। यहां बने मतदानकेन्द्रों तक जाने के लिए सड़क का अभाव है। बाइक या फिर पैदल यहां तक पहुंचा जाता है।
सड़क का अभाव रहने एवं संवेदनशील बूथ होने के कारण यहां मतदानकर्मियों को भेजने के लिए Helicopter की मदद ली गयी।