Palamu Suicide News: मेदिनीनगर (Medininagar) शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज स्थित नंदलाल Typing Institute Road में पत्नी से विवाद के बाद एक अधेड़ ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
अधेड़ की पहचान इसी इलाके के रहने वाले 50 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है। बुधवार को सुजीत के शव का पोस्टमार्टम MRMCH में किया गया। इसके बाद राजा हरिशचन्द्र घाट पर दाह संस्कार हुआ।
बताया जाता है कि सुजीत Hospital चौक के पास होटल चलाता था। रोज शराब पीता था। उसके घर पर अक्सर उसके शराब पीने को लेकर विवाद होता था।
मंगलवार की शाम भी इसी तरह का विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में सुजीत ने कमरे का दरवाजा बंद कर फंदे पर लटक गया। कुछ देर तक जब कमरे से बाहर नहीं आया तो उसे परिजन ढूंढने लगे। कमरे की खिड़की खोलकर देखने पर सुजीत फंदे पर लटका हुआ था। किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे फंदे से उतारा गया और MRMCH लाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।