पलामू: हुसैनाबाद के निमियादोहर गांव में एक किशोर की सर्पदंश से मौत (Snakebite Death) हो गई।
बता दें कि किशोर घर के आंगन में निकला था, उसी दौरान उसका सांप पर पैर पड़ा और सांप ने उसे डंस लिया।
जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान निमियादोहर गांव निवासी भोला राम का 15 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है।
हुसैनाबाद अस्पताल (Hussainabad Hospital) से शव लाते वक्त परिजनों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।