Palamu Suicide Case : डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के सुदना रेलवे क्रासिंग के समीप पत्नी से विवाद (Wife Dispute) के बाद एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी (Suicide) कर ली।
किशोर की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। अमन चक मनातू का मूल निवासी था। पिछले सात वर्ष से सुदना रेलवे क्रॉसिंग (Sudna Railway Crossing) के समीप किराया के मकान में रह रहा था। कुछ दिन पहले अमन ने Facebook से दोस्ती करके एक युवती से शादी भी की थी।
पति-पत्नी में हुआ था विवाद
अमन के भाई ने गुरुवार को MMCH में कहा कि तीन दिन पहले पति-पत्नी में विवाद (Husband and Wife Dispute) हुआ था। अमन की पत्नी ने कुछ लोगों को बुलाकर उसकी पिटाई करवाई थी और घर छोड़कर चली गयी थी।
इसी बीच बुधवार की देर शाम अमन ने किराये के मकान में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर बाहर निकाला। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम MMCH में किया गया।