… और इस तरह बालिका गृह से फरार हो गई नाबालिग, प्रेम प्रसंग के मामले में…

Digital Desk
1 Min Read

Minor Run Away: पलामू (Palamu) जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर स्थित बालिका गृह से नाबालिग (Minor) गुरुवार की शाम में फरार हो गयी है।

मेदिनीनगर (Medinagar) शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने इसकी पुष्टि की है।

सनहा कर बालिका की खोज की जा रही है। लड़की हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की है।जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पहले पुलिस ने प्रेम प्रसंग (Love Affair) के मामले में प्राथमिकी के तहत नाबालिग को बरामद किया था।

वह अपने घर नहीं जाना चाहती थी, इसलिए पुलिस उसे बालिका गृह में रखा था।

Share This Article