पलामू : जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र अतंर्गत पकरिया गांव में हल्की डांट-फटकार से नाराज नाबालिग बेटे ने पिता के सीने में चाकू घोंप (Son Stabbed Father) दिया ।
आनन-फानन में उसे MRMCH मेदिनीनगर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत (Death) हो गई। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को अस्पताल परिसर में किया गया।
मृतक की पहचान छोटू कुमार शर्मा (45) के रूप में हुई है। चाकू घोंपने वाला बेटा 16 वर्षीय कुश कुमार शर्मा है। हत्या के बाद से नाबालिग फरार है।
एमआरएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने आए पप्पू कुमार शर्मा के अनुसार दशहरा के दिन छोटू और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पत्नी मायके चली गई थी।
पिता ने इनकार करते सामने पूछने की बात कही
बुधवार की रात कुश कुमार शर्मा को उसके पिता ने कहा कि तुम्हारी मां मायके चली गई है तुम भी साथ चले जाते। इस क्रम में हल्की डांट-फटकार भी लगायी।
कुश ने इस मामले को बड़ा बनाते हुए बड़े भाई लव कुमार शर्मा को फोन पर जानकारी दी। लव (Luv) बाहर रहकर काम करता है। लव ने मोबाइल से पिता से बात की और कुश को डांट-फटकार एवं मारपीट करने के बारे में पूछा।
इससे पिता ने इनकार करते सामने पूछने की बात कही। इसी क्रम में कुश ने सब्जी काटने वाला चाकू पिता के सीने में घोंप दिया और फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।