मेदिनीनगर: मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ मंगलवार को पांकी के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता (Dr Shashibhushan Mehta) ने कार्यकर्ताओं के साथ बसौरा गांव में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (Demonstration) किया।
विधायक ने कहा कि पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ (Panki-Medininagar Main Road) के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। कंस्ट्रक्शन कंपनी पर करवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने पहले सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन को डिबार घोषित कर दिया गया था। इसके बावजूद हेमंत सरकार ने पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ निर्माण कार्य के लिए Tender किया गया।
विधायक ने दी चेतावनी
विधायक ने चेतावनी दी कि वे किसी भी हालत में घटिया निर्माण नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे।
धरना-प्रदर्शन (Demonstration) में भाजपा जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, चेंबर अध्यक्ष छोटे लाल सोनी, महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा, नईम अंसारी लाला प्रसाद यादव, विनोद राम सहित कई लोग शामिल रहे।