Palamu MP VD Ram met Mansukh Mandaviya: सांसद VD Ram ने नई दिल्ली में शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) से मुलाकात कर पलामू एवं गढ़वा जिलों में खाद का कारखाना (Fertilizer Factory) स्थापित करने की मांग की।
दोनों जिलों में स्वास्थ्य मेला आयोजित कराने का भी अनुरोध किया। मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार से प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरांत खाद कारखाना लगाने की स्वीकृति दी जाएगी।
सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलामू एवं गढ़वा जिले आकांक्षी जिलों की सूची में आते हैं। यहां की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। किसी भी कल कारखाना को स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
लोग हो जाते पलायन को मजबूर
जमीन, श्रम, बिजली, पानी एवं खनिज पदार्थ उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की यह इच्छा है कि देश के अंतर्गत जो भी आकांक्षी जिले हैं, उनको उन्नत जिलों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया जाए।
इन उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति के लिए यह आवश्यक है कि वहां के निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। क्योंकि, कृषि पर संपूर्ण रूप से निर्भरता के फलस्वरूप अतिवृष्टि-अनावृष्टि की स्थिति में लोग पलायन को मजबूर हो जाते हैं और उनके समक्ष बेरोजगारी एवं भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
दुर्भाग्यवश पलामू जिले के अंतर्गत मात्र एक छोटी सी कॉस्टिक सोडा (Caustic Soda) की Factory है, जिसका उत्पादन बहुत कम है और रोजगार देने की क्षमता भी बहुत सीमित है।