Palamu Railway News: सांसद पलामू विष्णु दयाल राम (Vishnu Dayal Ram) ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) से मुलाकात कर रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मेराल रेलवे स्टेशन पर करने का आग्रह
12453/12454 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर उंटारी (Shri Banshidhar Nagar) स्टेशन पर ठहराव, बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन पुनः प्रारम्भ करने, प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को Tatanagar, Muri, Ranchi, Lohardaga, Daltonganj, Garhwa Road एवं Japla होते हुए Varanasi तक चलाने, रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18613/18614 एवं पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 23347/23348 का ठहराव मेराल रेलवे स्टेशन पर करने का आग्रह किया।
इसी तरह LHS एवं RURB निर्माण के लिए पलामू में लालगढ़ एवं पंजरीकला-विश्रामपुर प्रखंड, डाली-हैदरनगर, बुढ़वापीपर एवं बखारी डालटनगंज सदर, कजरात Nawadih-Hussainabad, लहर बंजारी-उंटारी रोड प्रखंड एवं गढ़वा में Sonpurwa-Garhwa, अहिरपुरवा-नगर उंटारी, कुम्भी-मेराल ब्लॉक में कराने की अपील की।
सांसद ने कहा कि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द उक्त कार्यों को किया जाएगा।