Palamu MP VD Ram Raised Issue: सांसद विष्णु दयाल राम (Vishnu Dayal Ram) ने मंगलवार को लोकसभा में हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला सूर्य मंदिर के सामने एवं दूसरी तरफ रोहतास जिले (Bihar) के नौहट्टा प्रखंड के देवीपुर में Jharkhand एवं बिहार के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण कराने का मामला उठाया।
पुल निर्माण कराने की आवश्यकता
सांसद ने कहा कि सोन नदी पर अंतरराज्जीय Connectivity के तहत पुल निर्माण कराने की आवश्यकता है। पुल के निर्माण से यात्रा समय में काफी कमी आएगी और झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच अंतरराज्जीय कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
मजदूर भारी संख्या में बिहार एवं उत्तर प्रदेश में आना-जाना करते हैं
विदित है कि जपला सीमेंट फैक्ट्री बंद होने के बाद हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में कोई उद्योग या वैकल्पिक व्यापार का रास्ता नहीं है।
यहां के मजदूर (Labours) भारी संख्या में बिहार (Bihar) एवं उत्तर प्रदेश (UP) में आना-जाना करते हैं। इस पुल के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी। इलाज, शिक्षा, बाजार, उद्योग समेत अन्य जरूरतों के लिए प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोगों की सुविधायें बढ़ेगी।
गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही वामपंथी उग्रवाद पर अंकुश लगेगा एवं लोगों को नए-नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। बिहार के डेहरी पुल पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और औरंगाबाद-सासाराम शहरों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध है कि उक्त पुल का निर्माण अंतरराज्जीय कनेक्टिविटी परियोजना के तहत कराने की कृपा की जाए। इसकी मांग झारखंड एवं बिहार (Bihar) सीमावर्ती जिलों के बीच आवागमन करने वाले लोगों की लंबे समय से रही है।