Palamu Express Train Issue : एक पैसेंजर एवं दो एक्सप्रेस ट्रेनों का मामला (Express Trains Case) सोमवार को लोकसभा में उठाया गया।
सांसद विष्णु दयाल राम ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर को चालू कराने एवं मेराल रेलवे स्टेशन पर 18613/18614 रांची चोपन एवं 23347/23348 पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस का ठहराव करने की जरूरत है।
सांसद ने कहा कि COVID-19 के दौरान बंद की गयी 53351/53352 बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या का परिचालन अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका है। इस ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ नहीं होने से उनके संसदीय क्षेत्र के के लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों कों आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
पुनः प्रारम्भ करने की मांग जनता के द्वारा लगातार की जा रही है।
पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया
रॉची चोपन एवं पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन (Roche Chopan and Patna Singrauli Link Express Train) का ठहराव मेराल रेलवे स्टेशन पर नहीं किया जा रहा है।
विदित है कि उक्त स्टेशन पर एक मात्र चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन रूकती है तथा कोई भी अन्य पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है।
मेराल से रमना एवं गढ़वा स्टेशन की दूरी 11-11 किलोमीटर है जिसके कारण यहॉ की जनता को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।