Palamu MP VD Ram meets Union Minister: सांसद पलामू विष्णु दयाल राम (Vishnu Dayal Ram) ने नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश (Som Prakash) से मुलाकात की।
इस क्रम में गढ़वा जिले के भवनाथपुर में सेल के 1180 हेक्टेयर भूमि पर केन्द्र सरकार का राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉरपोरेशन (NICDC) के तहत (Amritsar Kolkata Industrial) प्रोजेक्ट का झारखंड राज्य में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करने से संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
सांसद ने कहा…
सांसद ने कहा कि इस संबंध में NICDC के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रबंध निदेशक भारत सरकार द्वारा उपायुक्त गढ़वा को पत्र लिखकर उक्त भूमि पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) की स्थापना के संबंध में 6 बिन्दुओं पर प्रतिवेदन मांगा था।
उपायुक्त झारखंड सरकार को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है। उक्त स्थान पर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना से झारखंड राज्य के आर्थिक ढांचे में परिवर्तन संभावित है एवं राज्य का संतुलित विकास में इसका बहुत बड़ा योगदान होगा एवं उद्योग के साथ-साथ बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाएगा, जिससे गढ़वा जिला आकांक्षी जिलों की सूची से बाहर निकल सकेगा एवं राज्य के अन्य विकसित जिलों की श्रेणी में आ खड़ा होगा।
उल्लेखनीय है कि सेल द्वारा जो भवनाथपुर में जमीन ऑफर की गयी है (1180 हेक्टेयर) वह बोकारो स्थित जमीन (करीब 700 हेक्टेयर) से कहीं ज्यादा है, जो भविष्य में यदि इस IMC का विस्तार आवश्यक हो तो उसके लिए जमीन की उपलब्धता हो।