PM मोदी को पलामू सांसद ने भेजे शुभकामना संदेश लिखे 40015 पोस्टकार्ड

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: PM नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चालीस हजार पन्द्रह पोस्टकार्ड पर (Greetings Post Card) शुभकामना संदेश सांसद विष्णु दयाल राम ने भारतीय जनता पार्टी के(BJP) राष्ट्रीय कार्यालय को सौंपा।

प्रधानमंत्री का अभिनंदन एवं शुभकामना संदेश पोस्ट कार्ड

भारतीय जनता पार्टी के (BJP) सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित छह मुहान चौक पर PM का अभिनंदन एवं शुभकामना संदेश पोस्ट कार्ड के (Greetings Post Card) माध्यम से भेजने के लिए स्टॉल लगा।

सांसद ने देते हुए कहा कि उन्होंने खुद के प्रयास से 40015 पोस्ट कार्ड पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सांसद प्रतिनिधियों, मंडल अध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों के माध्यम से लाभार्थियों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से शुभकामना संदेश PM को भिजवाया।

Share This Article