मेदिनीनगर: नगर आयुक्त कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में नगर आयुक्त शेखर जमुआर ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को चैनपुर, सुदना एवं बारालोटा में खराब पड़े सभी उपकरणों की ठीक कराकर एक माह के भीतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम की ओर से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को 44 लाख रुपये हस्तांतरित किया गया है।
बैठक में नगर निगम ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पाइप लीकेज की सूची भी उपलब्ध कराया।
नगर आयुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता को सभी पाइप लीकेज की समस्या को सात दिनों के भीतर ठीक करने का निर्देश दिया।
साथ ही मेदिनीनगर नगर निगम के कनीय अभियंता को सामग्री लाने एवं ले जाने के लिए निगम के इ-रिक्शा की ठी कराने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्य शहरी जलापूर्ति योजना से चैनपुर, सुदना,एवं बारालोटा से जलापूर्ति होने से मेदनीनगर नगर निगम क्षेत्र में निवास कर रहे 30-35 प्रतिशत लोगों को फायदा होगा।