Palamu Electric Pole: मेदिनीनगर नगर निगम ने अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र में विभिन्न विद्युत पोल, सरकारी संपति (Electric Pole, Government Property) पर लगाए गए 400 बैनर पोस्टर हटाए ।
शासकीय दीवारों, विद्युत पोल और सरकारी संपत्ति पर लगने वाले विज्ञापन के बोर्ड सड़क किनारे लगे पेड़ों पर भी नजर आने लगे थे। विज्ञापन के बोर्ड लगाने के लिए पेड़ों को कीलों से छलनी किया जा रहा हैं।
400 से ज्यादा अवैध बैनर पोस्टर हटाया गया
इससे पेड़ सूख भी सकते हैं। देखने में बहुत छोटी सी चीज है, परंतु पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के इन कारणों पर निगम प्रशासन द्वारा ध्यान आकृष्ट करते हुए अवैध बैनर पोस्टर हटाने का कार्य नगर आयुक्त सह प्रशासक के निर्देश पर सिटी एनफोर्समेंट दल के द्वारा रेड़मा पुल, कचहरी रोड, महिला महाविद्यालय, केजी स्कूल, कॉपरेटिव मोड़, सदीक चौक, स्टेशन रोड के आस पास कार्रवाई की गई।
लगभग 400 से ज्यादा अवैध बैनर पोस्टर हटाया गया। माइकिंग कर चेतावनी भी दी गई। दल में नगर प्रबंधक रवि भारती, नगर मिशन प्रबंधक के साथ राजन, संजय, गंगा के साथ कर्मी मौजूद थे।
शहर के कतिपय व्यापारी, शैक्षणिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रचार-प्रसार करने के लिए सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है।
शहर में बिजली पोल (Electricity Pole) निजी संस्थाओं के लिए प्रचार का साधन बने हुए हैं। शहर के अधिकांश बिजली पोल और पेड़ों पर बिना अनुमति के विज्ञापन के कट आउट, बैनर और बोर्ड आदि देखे जा सकते हैं।
इसी तरह सार्वजनिक स्थलों पर भी बिना अनुमति के विज्ञापन पोस्टर आदि लगे हुए हैं। सरकारी पोल पर प्रचार बोर्ड (Publicity Board) लगाना अवैध है, लेकिन शहर में खुलेआम प्रशासन के सामने नियमों की अवहेलना की जा रही है। इससे राजस्व की हानि हो रही है।