Palamu Murder: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ीकला में पत्नी पारो देवी की हत्या (Murder) के मामले में तरहसी पुलिस ने शुक्रवार को मानसिक रूप से बीमार पति विनोद भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना 21 फरवरी की है। आरोपित का रांची के कांके मानसिक अस्पताल से इलाज चल रहा था। शराब (Liquor) के नशे में उसने घटना को अंजाम दिया था।
विनोद के 26 वर्षीय पुत्र पप्पू भुइयां ने पिता के खिलाफ मां की हत्या की प्राथमिक (FIR) की दर्ज कराई है। पप्पू के मुताबिक उसका पिता विनोद मानसिक रूप से बीमार था और लगातार शराब का सेवन करता था। वह अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट भी करता था।
वारदात के दिन अपराह्न चार बजे उसके पिता ने शराब के नशे में घर पर उसकी मां पारो देवी से विवाद किया और फिर लाठी से पीट-पीटकर उसकी Murder कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।