पलामू में हुआ अघोरी आश्रम किफायती आवास परियोजना के आवासों का आवंटन

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास शहरी घटक-3 अघोरी आश्रम किफायती आवास परियोजना मेदनीनगर का आवास आवंटन हुआ।

मेदिनीनगर नगर निगम में अब तक 176 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया। वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग जनों को इस योजना में विशेष रूप से भूतल आरक्षित की गई है।

इसका शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, उप नगर आयुक्त शैलेश कुमार सिंह, महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास को आवंटन होने के 15 साल के अंदर किसी और के नाम पर स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है।

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अघोर आश्रम सुदना में कुल 240 आवासों और फ्लैटों का निर्माण हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि इसका निर्माण 2.01 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पार्किंग, सामुदायिक भवन, पार्क स्ट्रीट लाइट सहित पूरी व्यवस्था की गई है। प्रति फ्लैट लगभग 313 वर्ग फीट का निर्माण किया जा रहा है।

इसमें एक बेडरूम, एक डाइनिंग रूम, एक बालकनी, एक किचन, एक टॉयलेट एवं एक बाथरूम है।

इन आवासों में 24 घंटे पानी और बिजली की व्यवस्था रहेगी। साथ ही साथ प्रत्येक रूम में पंखे एवं बल्ब की व्यवस्था भी की गई है।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक फ्लैट के निर्माण की लागत 6 लाख 41 हजार रुपये है। इसमें 1 लाख 50 हजार केंद्र सरकार और 1 लाख राज्य सरकार अंशदान के रूप में देगी।

शेष 3 लाख 90 हजार लाभुकों से लिया जाएगा। यह रकम लाभुक या तो स्वयं चार किस्तों में दे सकते हैं या बैंक के द्वारा ऋण के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

Share This Article