एरिया कमांडर अनिल भुइयां गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

TSPC Naxali Anil Bhuiyan arrested: झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ( TSPC ) के एक वांछित नक्सली अनिल भुइयां (35) को गिरफ्तार किया है।

विश्रामपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भुइयां पिछले सात वर्षों से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी। शुक्रवार रात जब वह अपने परिवार से मिलने विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घासीदाग इलाके में पहुंचा, तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरव कुमार ने कहा, “सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई और उसे दबोच लिया गया।”

2018 की मुठभेड़ में निभाई थी बड़ी भूमिका

पुलिस के मुताबिक, भुइयां 2018 में पलामू के मोहम्मदगंज में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था। वह उस हमले का प्रमुख साजिशकर्ता और नेतृत्वकर्ता था।

संगठन के लिए सक्रिय रूप से कर रहा था काम

गिरफ्तारी से पहले, भुइयां टीएसपीसी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था और संगठन को नए सदस्य जोड़ने में मदद कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह क्षेत्र में संगठन के विस्तार और अवैध वसूली में भी शामिल था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस कर रही आगे की पूछताछ

फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक किन गतिविधियों में संलिप्त था और संगठन से जुड़े अन्य लोगों के बारे में क्या जानकारी दे सकता है।

Share This Article