मेदिनीनगर: हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबटिया के नज़दीक एनएच-98 पर शुक्रवार को हाइवा से कुचलकर एक बाइक सवार रामप्रभु राम (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंशु कुमार (22) को गंभीर हालत में मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार दोनों बाइक से बैंक जा रहे थे।
तभी छतरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मारा, जिसमें रामप्रभु राम का सर कुचल गया व मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आस पास के आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर को घटनास्थल को जाम कर दिया।
इससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
बाद में छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता, हरिहरगंज सीओ बासुदेव राय, बीडीओ जहूर आलम जाम स्थल पर आकर मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत एक लाख मुआवजा, अम्बेडकर आवास तथा पारिवारिक लाभ देने का जामकर्ताओं को आश्वासन दिया। ततपश्चात करीब चार घण्टे बाद जाम हटाया गया।