Palamu News: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रूद गांव में कृष्णा भुइयां उर्फ कइला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित दिलीप भुइयां (19वर्ष) पिता अशोक भुइयां बारा एवं उसके नाना नन्देव भुइयां (65वर्ष) रूद निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
जिले की SP रीष्मा रमेशन ने शनिवार को बताया कि छापेमारी टीम में कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के क्रम में हत्या में इस्तेमाल टांगी और खून लगे कपड़े बरामद किया गया है। SP ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुख्य आराेपिताें ने बताया कि उसने मृतक (कृष्णा भुइयां उर्फ कइला) को अपनी ममेरी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, जिसको लेकर पूर्व में उसे डांटा और चेतावनी भी दी थी।
नाना और नाती को गिरफ्तार
17 अप्रैल की रात कृष्णा और अन्य दो व्यक्ति साथ बैठकर ताश खेल रहे थे, जिसमें कृष्णा ने आराेपित दिलीप से 3300 रूपये जीत लिए। नशे की हालत में आराेपित दिलीप कृष्णा पर ताना मारने लगा। फिर अचानक गुस्से में आकर टांगी से मृतक के सिर पर तीन बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद आराेपित ने अपने नाना नन्देव भुइयां के साथ मिलकर शव को छिपा दिया था। मामले में नाना और नाती को गिरफ्तार किया गया है।