मेदिनीनगर: प्रशिक्षु ईएएस सह सहायक समाहर्ता दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने गुरुवार को जिले के चैनपुर के चांदो में संचालित अवैध स्टोन माइंस को सील कर दिया।
सहायक समाहर्ता ने बताया कि चैनपुर के चांदो के स्थानीय निवासियों द्वारा काफी समय से इस माइंस के बारे में शिकायत की जा रही थी।
ग्रामीणों की शिकायत थी कि यह माइंस अवैध रूप से संचालित है एवं गांव के काफी नजदीक है, जिससे ब्लास्टिंग के दौरान कई बार ग्रामीणों को कई तरह का नुकसान झेलना पड़ता है।
इसी को लेकर स्टोन माइंस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि यह माइंस तय मानकों के खिलाफ संचालित किया जा रहा है।
वहीं, इसके संचालन से वायु प्रदूषण भी अत्याधिक हो रहा है। इसी के आधार पर उन्होंने स्टोन माइंस को सील कर दिया।