मेदिनीनगर: सहायक समाहर्ता ने गुरुवार को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के मानसिक, शैक्षणिक और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस बच्चों के पोषण को लेकर है ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार न हों और जो कुपोषण के शिकार हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इन आंगनबाड़ी केंद्रों को ज्वायफुल लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शहरी क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों की तरह खेल-खेल में पढ़ सकेंगे।
इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई गई है।
इस दौरान सहायक समर्थन ने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।