मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 14-15 से लेकर 18-19 के लंबित मनरेगा की योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजनाबद्ध तरीके से लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतों में जाकर योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत में किए गए बैठकों की विवरणी उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर को सौंपने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने पेंशन से संबंधित आवेदनों को प्रखंड स्तर पर ही निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों के पेंशन से लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाएं।
बैठक में मौजूद उप विकास आयुक्त ने जिले के प्रति प्रखंडों में 50 दीदी बाड़ी योजना का कार्य 1 हफ्ते के भीतर प्रारंभ करने की बात कही।
उप विकास आयुक्त ने सोकपिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा अन्य स्ट्रक्चर योजना में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने मनरेगा से संबंधित सभी योजनाओं के लक्ष्य को 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।