पलामू डीडीसी ने कोविड केअर सेंटर का किया निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने सोमवार को मेदनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने जीएनएम होस्टल में इलाजरत कोविड मरीज़ों का हाल-चाल जाना। वहीं, मरीज़ों को दिए जा रहे भोजन का भी अवलोकन किया।

उन्होंने प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को मरीज़ों का लगातार मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया।

साथ ही डॉक्टरों से गंभीर मरीज़ों के ऑक्सीजन सप्लाई पर नज़र रखने की बात कही। वार्ड में समुचित साफ-सफाई रखने को लेकर निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान संक्रमित मरीज इलाज से संतुष्ट नजर आये।

इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से कम से कम मरीज़ के साथ रहने की बात कही ताकि वो खुद संक्रमित होने से बच सकें।

- Advertisement -
sikkim-ad

निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त ने ऑक्सीजन भंडारण कक्ष भी अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों से भंडारण कक्ष के परिसर में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही।

साथ ही डॉक्टरों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखने की बात कही ताकि आवश्यकतानुसार जरूरतमंद मरीज को तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराया जा सके।

Share This Article