मेदिनीनगर: होली और शब-ए-बरात का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार हुई।
बैठक में उपायुक्त शशि रंजने ने कहा कि सभी त्योहार प्रेम एवं सदभावना के प्रतीक हैं। होली तथा शब- ए- बरात को लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के अलावा जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन के साथ समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
बैठक में लोगों ने पानी, बिजली तथा ट्रैफिक से संबंधित समस्याएं उपायुक्त को बतायीं।
उपायुक्त ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने पलामू वासियों से अपील की कि कोविड-19 को लेकर सरकारी गाइडलाइन को पालन करते हुए त्योहार मनाएं।
बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विद्वेष उत्पन्न करने वाली खबर पोस्ट करने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
साथ ही साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली खबर पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान जिले में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए।
साथ ही वैसे सभी स्थल जहां माहौल बिगड़ने की संभावना है उन स्थानों पर विशेषकर ड्रोन एवं सीसीटीवी से निगरानी की जाए।