मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में धोती- साड़ी- लुंगी योजना, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत हरा राशन कार्ड की प्रगति,धान अधिप्राप्ति,आधार सीडिंग,पीडीएस सेंटर्स की जियो टैगिंग, वन नेशन वन राशन कार्ड आदि की समीक्षा की गयी।
उपायुक्त ने सर्वप्रथम जिले में धान अधिप्राप्ति की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि लक्ष्य के विरुद्ध धान अधिप्राप्ति नहीं हो पाया है।
इस पर उपायुक्त ने एफसीई के क्षेत्रीय प्रबंधक के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए किसानों से धान क्रय करने की प्रक्रिया को तेज करने की बात कही।
उन्होंने किसानों को भेजे गए मैसेज के सीक्वेंस के अनुसार ही धान क्रय करने पर बल दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश से कहा कि जिले के प्रत्येक लाभुक एवं जरूरतमंदों को समय पर राशन उपलब्ध हो इसका खास ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिले इसे सुनिश्चित किया जाए।
तय नियमों के तहत ही खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित हो। इसके अलावा उपायुक्त ने झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाये जा रहे हरा राशन कार्ड की भी जानकारी ली।
इस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 88,208 लोगों को आच्छादित किया जाना था जो कि पूर्ण कर लिया गया है।
उपायुक्त ने वैसे लोग जो आर्थिक रूप से समृद्ध हैं उनसे राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की है।
इसके अलावा उन्होंने शहरी क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को डोर टू डोर कैंपेन चलाकर अयोग्य राशन कार्ड धारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।