पलामू में TPC का नक्सली गुड्डू भुईया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

MEDININAGAR/मेदिनीनगर :  लेस्लीगंज थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात लेस्लीगंज पुलिस को नक्सली गुड्डु भुइंया को उसके गांव पोखराहा के मटपुरही टोला आने की सूचना मिली।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुड्डु भुइंया उर्फ अमर दयाल भुइंया को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। एएसपी के विजयशंकर ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि गुड्डू भुईया टीपीसी नक्सली संगठन के लिऐ काम करता था और ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करता था।

ज़िले के लेस्लीगंज, तरहसी, पांकी व सतरबरवा थाना के लिऐ चुनौती बना हुआ था। इसके पुर्व भी पुलीस ने गुप्त सूचना के आधार पीपीसी के आठ साथियो को जेल भेज चुकी है।

Share This Article