Plamu News: लातेहार की दो सहेलियों (19 और 18 वर्षीय) के साथ शादी का वादा कर पलामू में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी मिनहाज अंसारी (30) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी शेर मोहम्मद उर्फ शमशेर फरार है। दोनों आरोपी रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई हैं।
अलग-अलग कमरों में किया दुष्कर्म
19 वर्षीय पीड़िता की दो साल पहले सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर निवासी मिनहाज अंसारी से मुलाकात हुई थी। दूसरी पीड़िता (18) का आरोपी शमशेर, जो पाटन के पांडेपुरा का रहने वाला है, रिश्तेदार है।
12 फरवरी 2025 को मिनहाज ने दोनों युवतियों को मोटरसाइकिल से बैरिया के बंटी लॉज ले जाकर अलग-अलग कमरों में दुष्कर्म किया। परिजनों ने दोनों आरोपियों को लॉज में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
पंचायत में शादी का वादा, फिर दहेज की मांग
16, 18 और 19 फरवरी को पंचायत में शादी पर चर्चा हुई। आरोपियों के परिवार ने दो महीने बाद शादी की सहमति दी, लेकिन बाद में 10 लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल दहेज में मांगी।
पीड़ित पक्ष के मना करने पर आरोपियों ने शादी से इनकार कर दिया।
दोनों पीड़िताओं ने शहर थाने में अलग-अलग FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मिनहाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शमशेर की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।