मेदिनीनगर: जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजहरा में बुधवार को हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
यह घटना पंड़वा मोड़ रोड में एनएच 75 पर हुई।
दोनों युवक हुसैनाबाद थाने के महुदण्ड के हैं। मृतकों की पहचान पप्पू रवि और बिरजू के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नावाबाजार थाना के एएसआई सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों युवकों का खेत में पड़े शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये एमआरएमसीएच अस्पताल भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।