पलामू में चार चरणों में चलेगा टीकाकरण अभियान: उपायुक्त

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: इस माह से प्रारंभ हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए उपायुक्त शशि रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि जिले में कुल चार चरणों में टीकाकरण अभियान चलेगा।

उपायुक्त ने बताया कि पहला चरण 4-5 अप्रैल, दूसरा 7-8 अप्रैल, तीसरा 10-11 और चौथा चरण 13 एवं 14 अप्रैल को चलाया जायेगा।

पहले चरण में जिले के शहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे 45 से ऊपर उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण होगा।

उन्होंने टीकाकरण को लेकर संपूर्ण जिले में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने की बात कही। साथ ही सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करने पर बल दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सीएस से पॉजिटिव मरीज मिलने के उपरांत संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने की बात कही।

साथ ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर मोबाइल टेस्टिंग के जरिए भी कोविड टेस्टिंग करने पर विचार हुआ।

Share This Article