पलामू में 20 से 27 मार्च तक तीन चरणों में चलेगा टीकाकरण अभियान

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले में आगामी 20 से 27 मार्च तक कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा।

 कुल छह दिनों तक चलने वाले इस अभियान में अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही।

वे बुधवार को एनआईसी के सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्थानीय मुखिया से बातचीत करते हुए कही।

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के इस महामारी का सबसे ज़्यादा असर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित मुखिया से समन्वय बना पंचायत में निवास कर रहे सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत भवन, स्कूल भवन या किसी बड़े स्थल का चुनाव करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां,पेयजल की व्यवस्था एवं ऑब्जरवेशन रूम की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर कम से कम 100 टीकाकरण हो, इसका ख्याल रखें।

Share This Article