पलामू: हैदरनगर प्रखंड के अधौरा गांव निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता नितीश सिंह ने रांची दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (Ranchi Delhi Garib Rath Express) का परिचालन प्रतिदिन करवाने की मांग की।
इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेलमंत्री Ashwini Vaishnav and DRM को पत्र दिया है।
किस बात की हुई मांग
जिसमें उन्होंने सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन नं. 12877 रांची दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (12877 Ranchi Delhi Garib Rath Express) का परिचालन प्रतिदिन करने की मांग की है।
ट्रेन के लिए दो नए ठहराव पड़ाव का सुझाव
साथ ही इस ट्रेन का ठहराव मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन (Mohammadganj Railway Station) पर करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होने पर कोयल नदी के सीमावर्ती उस पार से कई गांवों के रेलयात्रियों को यात्रा का लाभ मिल सकेगा।