मेदिनीनगर : स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन (Town Hall) में बुधवार को समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) की ओर से चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) के तहत पोषण मेला (Poshan Mela) का आयोजन किया गया।
पोषण मेला की शुरुआत पलामू (Palamu) जिले के DC Anjaneyulu Dodde , उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज (Megha Bhardwaj) , जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी (Pratima Kumari), सहायक समाहर्ता विसपुते श्रीकांत यशवंत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, सिविल सर्जन जॉन एफ कैनेडी, कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
पोषण मेला में अतिथियों ने पौष्टिक आहार प्रदर्शनी का किया अवलोकन
पोषण मेला के आगाज़ के पश्चात अतिथियों द्वारा समारोह में लगाये गये पौष्टिक आहार प्रदर्शनी (Nutritious Food Exhibition) का अवलोकन किया गया।
इस दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया। पोषण जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टर (Poster) व बैनर लगाये गये थे।
पदाधिकारियों ने कई गर्भवतियों की गोद भराई की रस्म पूरी की
पोषण मेला में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे व डीडीसी मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी व ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी द्वारा कई गर्भवतियों की गोद भराई (Baby Shower) की रस्म पूरी की गयी।
इसमें सभी गर्भवतियों को सतरंगी थाली व चुनरी ओढ़ाकर परंपरागत तौर से टीका लगा कर महिला की गोदभराई की रस्म पूरी की गयी। गोदभराई के पश्चात शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया।
समारोह में चित्रकारी व रंगोली प्रतियोगिता (Painting and Rangoli Competition) में बेहतर करने वाले बच्चियों को पुरस्कृत किया गया।
चित्रकारी के लिए सुहानी वर्षा को प्रथम, निक्की कुमारी को द्वितीय, वहीं इशिका कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसी क्रम में रंगोली में अर्चना कुमारी को प्रथम, रबीना कुमारी को द्वितीय तो सुहानी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रकार अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर सदर CDOP अर्चना सिंहा, मनातू के एलएस गुलशन आरा, जिला समन्वयक जीशान अहमद, एलएस ग्रामीण फरजाना करीम समेत कई अन्य एलएस को सम्मानित किया गया।