पलामू: पलामू जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात यह दुर्घटना पलामू के मोहम्मदगंज-जपला मार्ग स्थित भोला मोड़ के पास घटी।
बताया जाता है कि मझिआंव से मोहम्मदगंज आ रही तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इसमें वाहन सवार भजनियां गांव निवासी वृद्ध मुंद्रिका शर्मा (72) की मौत हो गई।
जबकि 11 लोग घायल हो गए। इसमें पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते के बाद मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई मुरारी दास सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
घटना के बाद वाहन चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन मझिआंव थानान्तर्गत खरसोता गांव का बताया जाता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अस्पताल भेजवा दिया गया है। वहीं मरने वाले व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।