पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के स्टेशन से TOP 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस (Rudranand Saras) ने पांकी के कसमार निवासी अवधेश कुमार को 25 पुड़िया हेरोइन (Heroin) के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा एक चिलम, पांच सिगरेट एवं एक लाइटर भी बरामद हुआ है। उसकी उम्र 32 वर्ष है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
25 पुड़िया में 4.65 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन की बरामदगी
आरोपित रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi Sasaram Intercity Express) से उतरा था और स्टेशन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की पानी टंकी के पास इसे बेचने के लिए खड़ा था।
इसकी गुप्त सूचना मिलने के आधार पर TOP दो के प्रभारी जवान के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को घेरकर पकड़ा।
शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की। बाद में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने उसकी विधिवत तलाशी ली, जिसमें 25 पुड़िया में 4.65 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन की बरामदगी हुई।