ऑनलाइन गेम में डेढ़ लाख रुपये हार गया युवक, फिर अपहरण व लूटपाट की झूठी…

Palamu Online Game News: ऑनलाइन गेम (Online Game) में डेढ़ लाख रुपये हारने के बाद एक युवक ने अपहरण (Kidnapping) कर लूटपाट (Robbery) करने की झूठी जानकारी परिजनों से की।

News Aroma Media
1 Min Read

Palamu Online Game News: ऑनलाइन गेम (Online Game) में डेढ़ लाख रुपये हारने के बाद एक युवक ने अपहरण (Kidnapping) कर लूटपाट (Robbery) करने की झूठी जानकारी परिजनों से की।

पुलिस में शिकायत के बाद जांच के बाद इस राज से पर्दा उठा। युवक की असलियत सामने आई। मामला मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कनीराम चौक से जुड़ा हुआ है।

यहां के एक दुकानदार पुत्र संदीप अग्रवाल सोमवार को Online Casino खेलते हुए डेढ़ लाख रुपये हार गया। यह रुपये उसे दुकान के किसी कार्य के लिए दिया गया था। रुपये हारने के बाद युवक ने अपहरण और लूट की झूठी कहानी गढ़ दी।

परिजनों को बताया कि लातेहार इलाके में उसका अपहरण कर लिया गया और फिर उसके साथ लूटपाट कर डेढ़ लाख रुपये छीन लिए गए। मंगलवार को पुलिस से जब शिकायत की गई तो इसकी जांच की गई और जांच में सामने आया कि ऑनलाइन गेम खेलने के बाद युवक पैसे हार गया था।

इस कारण उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी। युवक को शहर थाना लाकर जमकर फटकार लगाई गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

 

Share This Article