पलामू: पलामू के पांडु थाना प्रभारी पवन कुमार, TOP-2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस, दंगवार ओपी प्रभारी चंदन कुमार शर्मा (Chandan Kumar Sharma) को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
साथ ही दंगवार ओपी के नए प्रभारी के रूप में रवि शंकर की पदस्थापना हुई है। रवि शंकर (Ravi Shankar) पुलिस लाइन में कार्यरत थे।
SP Rishma Rameshan ने शनिवार को सभी को कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया है।
SP ने सभी पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश
पांडु थाना प्रभारी पवन कुमार करीब एक वर्ष से कार्यरत थे, जबकि TOP-2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस भी एक वर्ष के आस पास सेवा दी थी। दंगवार ओपी प्रभारी का कार्यकाल भी कुछ इसी तरह का रहा था।
SP ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर अपने नवपदस्थापना स्थल में योगदान देने हुए अनुपालन प्रतिवेदन (Compliance Report) समर्पित करेंगे। इसकी सूचना क्षेत्र के संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दे दी गई है।