पलामू : पश्चिमी सिंहभूम में चाईबासा जिले के टोटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter Between Security Forces and Naxalites) में झारखंड जगुआर के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार ने बलिदान दिया।
सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी (Amit Kumar Tiwari) के अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
उनका शव मंगलवार रात दो बजे के करीब पलामू के नरेला थाना क्षेत्र के तोलरा स्थित पैतृक गांव पहुंचा।
शव यात्रा निकलकर कोयल नदी के तट पर जाएगी
शहीद अमित तिवारी (Amit Tiwari) की अंतिम संस्कार तोलरा में कोयल नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पैतृक घर से शव यात्रा निकलकर कोयल नदी के तट पर जाएगी।
अंतिम संस्कार के दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, IG राजकुमार लकड़ा, CRPF के DIG पंकज कुमार, पलामू SP रिष्मा रमेशन, SDPO सुजीत कुमार समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमित तिवारी 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) थे और पिछले कुछ महीने से झारखंड जगुआर में तैनात थे।