पलामू पुलिस ने 10 पुड़िया हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की एक युवक गढ़वा से नशीला पदार्थ लेकर मेदिनीनगर की ओर आ रहा है

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: पलामू पुलिस (Palamu police) ने मेदिनीनगर से एक युवक को 10 पुड़िया हेरोइन (10 Heroin Packets) के साथ गिरफ्तार किया। फ़िलहाल युवक से पुलिस की पूछताछ जारी है। युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है।

गुप्त सुचना पर हुई कार्यवाई

पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की एक युवक गढ़वा से नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) लेकर मेदिनीनगर की ओर आ रहा है। सुचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। अपराधी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा।

10 पुड़िया हेरोइन, मोबाइल और बाइक जब्त

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 10 पुड़िया हेरोइन बरामद किए। साथ ही एक Vivo का मोबाइल भी जब्त किया। अपराधी के बाइक JH 03Z 8854 को भी जब्त कर लिया गया है। जिस बाइक का इस्तेमाल कर रहा था उसका नंबर JH 03Z 8854 है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply