मेदिनीनगर: तेरह दिन पहले कंपनी एजेंट से गढ़वा मेदिनीनगर मार्ग पर हुई लूटकांड में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले को सुलझा लेने का दावा किया है।
इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के घर से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का चोरी का बाइक बरामद हुआ है।
इनकी निशानदेही पर लुटा गया मोबाइल फोन और बैग रबदा के भलही जंगल से मिला है। घटना में शामिल दो अपराधी फरार हैं।
चैनपुर थाना प्रभारी उदय गुप्ता ने बताया कि मामले में गिरफ्तार अपराधी संजय चौधरी चढ़नवा का ही रहने वाला है। वह कम्पनी का ऋणधारक भी है। उसे एजेंट की पूरी गतिविधि की जानकारी थी।
उसे पता था कि एजेंट गोपाल बड़ी रकम लेकर इलाके से जाता है। संजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने गढ़वा से बाइक चोरी की थी। गिरफ्तार अपराधियों में संजय के अलावे अनिल चौधरी और रवि कुमार पाल शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पंडवा थानाक्षेत्र के टांड़पतरा का रहने वाला एजेंट गोपाल कुमार लोन के पैसा का रिकवरी कर चैनपुर के चढ़नवा से लौट रहा था।
इसी दौरान मेदिनीनगर-गढ़वा मुख्य मार्ग पर स्थित यादव होटल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर एजेंट को रोका और इसके बाद हथियार के बल पर 1,57000 रुपया लूट लिया था। साथ ही एजेंट का मोबाइल फोन और उसका बैग भी लूट लिया था।