Palamu Police Caught 400L Spirit: पलामू (Palamu ) जिले के हरिहरगंज स्थित Interstate Checkpost पर वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार रात एक बोलेरो गाड़ी से 400 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया।
हालांकि चालक और धंधेबाज मौके से फरार हो गए। संभावना जताई जा रही है कि स्प्रिट को देशी शराब बनाने में इस्तेमाल करने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अंतर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर 24 घंटे गहनता से जांच की जा रही है।
इस दौरान बोलेरो जेएच 09 जे 3321 वाहन से दस गैलन से चार सौ लीटर कच्ची स्प्रिट (Raw Spirit) को बरामद की गई। जब्त स्प्रिट की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। स्प्रिट को बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। फरार चालक और धंधेबाज को पकड़ने में पुलिस जुट गयी है।