झारखंड

चोरी के 6 सोलर प्लेट के साथ दो युवकों को पुलिस ने दबोचा, न्यायिक हिरासत में…

पलामू : तरहसी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान दो युवकों को चोरी (Youth Theft) के छह सोलर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया है। दो युवक फरार हैं। उनकी पहचान हो गयी है।

उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार युवकों में गढ़वा शहर थाना क्षेत्र के तिलदाग के पंकज कुमार (Pankaj Kumar) (24) एवं तरहसी के मटपुरही के अंकित कुमार (21) को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पंकज गढ़वा के सूरत पांडे डिग्री कॉलेज का छात्र है।

पंकज ने पुलिस को जानकारी दी है कि सात नवम्बर की दोपहर उसकी फुआ का पुत्र अमित ने उसे फोन किया और बताया कि अंकित और प्रकाश के साथ डालटनगंज आए हुए हैं, तुम भी आ जाओ।

डालटनगंज पहुंचा तो स्टेशन रोड के पास चारों बैठे। अमित ने बताया कि उसके बगल के गांव महरी में एक कुएं के पास सोलर प्लेट लगा देखे हैं। उसे आज रात को खोलना है, उसे बेचकर अच्छी आमदनी होगी। छह हजार की प्लेट बिकती है।

योजना के अनुसार चारों रात 9 बजे डालटनगंज से शराब और चखना लेकर दो बाइक से तरहसी आ गए। तरहसी में गानी-जमुना के पास शराब पी और वहीं पर मोटरसाइकिल छुपाकर लगा दी।

सोलर प्लेट फेंककर बाइक से तेजी से निकल गए

फिर पंकज की डिक्की से पलाश-पेचकश लेकर महरी में 6 सोलर प्लेट को एक घंटे की मशक्कत के बाद खोलकर निकाला और अमित के नए घर में ले जाकर छुपाकर रख दिया। फिर फुआ के घर जाकर सो गया और फिर अन्य लोग भी अपने अपने घर जाकर सो गए।

सुबह जानकारी हुई कि महरी के नौशाद आलम ने सारे सोलर प्लेट लगाए थे और इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कराया है। प्लान के अनुसार 8 नवम्बर की रात सारे सोलर प्लेटों को बाहर ले जाकर बेच देने का निर्णय लिया गया।

डालटनगंज में जमुने रिश्तेदार के घर सोलर प्लेट ले जाकर रखने की बात कही गयी और फिर मौका देखकर बेचने की बात कही गयी।

योजना के अनुसार बुधवार की देर रात दो बजे अमित के घर से सभी सोलर प्लेट लेकर दो अलग अलग मोटरसाइकिल पर चारों निकले, लेकिन तरहसी में शाहद पुल के पास पुलिस की गश्ती के दौरान अंकित और पंकज पकड़े गए।

अमित और प्रकाश (Amit and Prakash) को भी पुलिस ने पकड़ने की कोशश की, लेकिन दोनों सोलर प्लेट फेंककर बाइक से तेजी से निकल गए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker