दबोचे गए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी, नकली सोना कम पैसे में…

मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट से पुलिस ने नहीं गिरफ्तार किया है। इनमें पिंटू कुमार, राजा चंद्रवंशी और गुड्डू शामिल हैं

News Aroma Media
1 Min Read

Palamu Robbery : शनिवार को नकली सोना को कम पैसे में देने का लालच देकर लूट की घटना (Robbery Incident) को अंजाम देने वाले 3 अपराधियों को पलामू पुलिस (Palamu Police) ने दबोच लिया है।

मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट से पुलिस ने नहीं गिरफ्तार किया है। इनमें पिंटू कुमार, राजा चंद्रवंशी और गुड्डू शामिल हैं।

उनके पास से तीन हथियार, तीन जिंदा गोली, हथियार बनाने वाली पाइप, कट्टर, नकली सोने की बिस्किट सहित बाइक बरामद की है।

भेजा जाएगा जेल

इस मामले की जानकारी एसपी रिष्मा रमेशन (SP Rishma Rameshan) ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले में जानकारी जुटा रही है।

अपराधियों से भी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद तीनो गिरफ्तार अपराधियो को जेल भेज दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस प्रकार की जाती थी लूट

पिंटू कुमार अपने घर हुसैनाबाद में हथियार बनाने का काम करता था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर कारोबारियों को चिन्हित कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम पीतल की बनी बिस्किट (Biscuit) को सोना बताकर कम पैसे में देने का लालच देता था। जब कारोबारी पैसा लेकर सोने की बिस्किट लेने पहुंचते थे तो तीनों अपराधी हथियार दिखाकर उनसे पैसे लूट लेते थे।

Share This Article