पलामू : मुहर्रम पर्व (Muharram Festival) में किसी प्रकार के लड़ाई-झगड़े से दूरी बनाने के लिए हर क्षेत्र की पुलिस High Alert मोड पर है। ऐसे में हैदरनगर पुलिस ने मुहर्रम पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए फ्लैग मार्च (Flag March) किया।
इन रास्तों से होकर गुज़रा फ्लैग मार्च
बता दें कि अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज और थाना प्रभारी आजाद अंसारी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च थाना परिसर से बस स्टैंड, मेन रोड, मस्जिद रोड, बैंक रोड होते हाईस्कूल के रास्ते भाई बिगहा होकर वापस हैदरनगर थाना परिसर लौटा।
कौन-कौन शामिल
फ्लैग मार्च (Flag March) में SI सोनू दास, नारायण बोदरा, उपेंद्र दास, ASI, हवलदार सहित कई चौकीदार भी शामिल थे।