पलामू पुलिस ने 8 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

Digital News
1 Min Read

पलामू: हुसैनाबाद (Hussainabad) में शनिवार की रात में पशु (Cattle) लदे ट्रक (Truck) चालक के साथ मारपीट (Beating) और मौके पर पहंची पुलिस (Police) से हाथापाई मामले में आठ नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) कराई गई है।

हुसैनाबाद थाना के सब-इंस्पेक्टर (Inspector) जिम्मी हांसदा ने बताया कि शनिवार की रात 830 बजे उन्हे सूचना मिली कि जपला रेलवे क्रासिंग (Railway Crossing) के समीप कुछ स्थानीय लोगों की भीड़ मवेशी (Cattle) लदे ट्रक के चालक के साथ मारपीट कर रही है।

सड़क जाम कर की नारेबाजी

एसडीपीओ (SDPO) पूज्य प्रकाश के निर्देश पर घटना का सत्यापन करने के लिए थाने के एएसआई (ASI) सीता राम व पुलिस के कई जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

पुलिस के मना करने के बावजूद भीड़ में शामिल 50 लोगों ने पुलिस कार्यो में बाधा पहुंचाने के लिए सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।

Share This Article