पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता! गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

0
18
Sujit Sinha gang arrested
#image_title
Advertisement

Four Criminals of gangster Sujit Sinha gang arrested: पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी करते हुए गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह (Gangster Sujit Sinha Gang) से जुड़े चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और मोबाइल बरामद किए हैं। सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अपराधियों ने कई अहम खुलासे किए हैं।

इस मामले में जल्द ही प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से स्टोन माइंस संचालकों को मैसेज भेजकर रंगदारी (Extortion) की मांग की जा रही थी। इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें गिरफ्तारी और पूछताछ से संबंधित और जानकारियां दी जाएंगी।