Palamu News: पलामू पुलिस ने जिले के लेस्लीगंज थाना (Lesliganj Police Station) क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट खास गांव से करीब 26 लाख रुपये के गांजा, नशीले टैबलेट (Narcotic Tablets) एवं प्रतिबंधित सीरप बरामद किया है।
इस सिलसिले में पुलिस ने विष्णु सिंह (68) एवं उसकी पत्नी फुलेश्वरी देवी (64) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की छापेमारी (Raid) में दंपति के घर कोर्ट खास गांव में गांजा 4 किलो 400 ग्राम, प्रतिबंधित सीरप 141 बोतल (प्रत्येक बोतल 400 ML की), 4590 टैबलेट, छोटा तराजू 200, 100, 20, 10, ग्राम के बाट 15350 रुपये बरामद किए गए हैं।
एसपी रीशमा रमेशन (SP Reeshma Ramesh) ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को यह जानकारी दी।
SP ने बताया कि आरोपित विष्णु सिंह के खिलाफ लेस्लीगंज थाने में दो मामले दर्ज हैं। उसका पुत्र NDPS केस में फिलहाल जेल में है।
SP ने बताया कि गिरफ्तार दंपति होलसेलर के तौर पर नशीले पदार्थों (Drugs) की बिक्री करता था और उसके यहां से रिटेल में बेचने वाले खरीद कर ले जाते थे।