Palamu Liquor Seized: जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सगालीम बस स्टैंड (Sagalim Bus Stand) में शनिवार को छापेमारी कर पान की दो दुकानों से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई।
इस सिलसिले में दोनों दुकानों के संचालकों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। साथ ही 67 पीस बियर समेत अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि Sagalim Bus Stand के पास रोहित पान दुकान तथा उपेंद्र पान दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण कर बिक्री की जाती है। इसकी सूचना पर छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई की गई।
दोनों दुकानों में की गई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए पान दुकान के संचालक रोहित कुमार सिंह एवं उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।
रोहित पान दुकान से किंगफिशर का 650 एमएल में 19 पीस बीयर बोतल, गॉड फादर 650 ML वाला बीयर का बोतल-12 पीस, बी7 स्टर्लिग रिजर्व की 750 ML वाली 2 बोतल शराब, रॉयल स्टैग की 750 एमएल वाला एक बोतल शराब, Imperial Blue की 375 ML वाली 13 पीएस बोतल शराब, बी 7 स्टर्लिग रिजर्व की 375 एमएल वाली 7 बोतल शराब, रॉयल स्टैग की 180 ML वाली 13 बोतल शराब कुल-67 पीस (बीयर एवं अंग्रेजी शराब) बरामद की गयी।
इसी तरह उपेन्द्र पान दुकान के फ्रिज से किंगफिशर की 650 ML वाली 11 बीयर बोतल, गॉड फादर की 500 ML वाली केन बीयर की एक बोतल, B7 स्टर्लिग रिजर्व की 375 ML वाली 5 PS शराब बोतल, रॉयल स्टैग की 180 ML वाली एक बोतल, इम्पीरियल ब्लू की 375 एवं 180 ML वाली क्रमशः 02 एवं 4 बोतल, बी7 स्टर्लिग रिजर्व की 180 ML वाली 2 बोतल शराब कुल 26 पीस (बीयर एवं अंग्रेजी शराब) बरामद की गयी।